24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्स के माध्यम से हर किसान तक पहुंचे सुविधा : खेमका

विधायक विजय खेमका ने पैक्स के माध्यम से किसानों को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत बतायी

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने पैक्स के माध्यम से किसानों को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत बतायी और इसके लिए सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार का ध्यान आकृष्ट कराया है. विधायक श्री खेमका ने कहा है कि एनडीए सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और पैक्स के माध्यम से राज्य में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है. उन्होंने पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के ईस्ट ब्लॉक अंतर्गत पंचायतों में उच्च क्षमता वाले गोदामों के निर्माण और कृषि से जुड़ी सामग्री जैसे बीज, खाद व यंत्रों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है. सीमावर्ती क्षेत्र पूर्णिया में मक्का की भारी पैदावार को देखते हुए उन्होंने सहकारिता विभाग से मक्का और अन्य फसलों को सुखाने हेतु पक्के प्लेटफॉर्म के निर्माण कराने का भी सुझाव दिया, ताकि किसानों को भंडारण व प्रसंस्करण में सुविधा मिल सके. विधायक खेमका ने पैक्स के माध्यम से ग्राम सभाओं के आयोजन की मांग की, जिससे सरकार की योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचे. इसके अलावा, किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाए जाने की भी बात कही. उन्होंने कहा एनडीए की सरकार में किसान खुशहाल हुए हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुंच रहा है. विधायक श्री खेमका ने कहा मेरा प्रयास है कि हर किसान तक सरकार की सुविधाएं समय पर और प्रभावी रूप से पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel