Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में अंधविश्वास और सामाजिक जहालत की एक और खौफनाक तस्वीर सामने आई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव में रविवार की रात एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी सोमवार सुबह तब सामने आई, जब मृतक की छोटी बेटी जान बचाकर नानी के घर पहुंची और जो बताया, वो सुनकर हर कोई सन्न रह गया.
डायन बताकर पूरे परिवार को मार डाला
स्थानीय लोगों के मुताबिक, गांव के कुछ लोगों को बाबूलाल उरांव की पत्नी पर ‘डायन’ होने का शक था. इसी अंधविश्वास के चलते रविवार देर रात बाबूलाल उरांव, उनकी पत्नी और दो अन्य पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया. हत्या उस वक्त की गई, जब परिवार घर में सो रहा था.
बच्ची ने बचाई जान, आंखों देखा हाल बताकर हिला दिया प्रशासन
इस वीभत्स वारदात की चश्मदीद बाबूलाल उरांव की बेटी है, जो किसी तरह जान बचाकर भागी और अपनी नानी के घर पहुंची. बच्ची ने जो बताया, वह इंसानियत को शर्मसार करने वाला था. उसकी गवाही के बाद पुलिस को सूचना दी गई.

गांव में पसरा सन्नाटा, घर छोड़कर भागे आरोपी
घटना के बाद से टेटगामा गांव के अधिकांश घरों में ताले लटक रहे हैं. जो लोग इस घटना में शामिल थे, वे अपने घरों से फरार हैं. पांच लोगों की निर्मम हत्या के बाद गांव में खौफ और सन्नाटा फैला हुआ है.
SP स्वीटी सहरावत पहुंचीं गांव, तीन लोग हिरासत में
जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. SP स्वीटी सहरावत खुद घटनास्थल पर मौजूद हैं और चश्मदीद बच्ची से पूछताछ कर रही हैं. फिलहाल पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे सख्ती से पूछताछ जारी है.