केनगर . नगर पंचायत चम्पानगर के प्लस टू उच्चतर माध्यमिक बैद्यनाथ उच्च विद्यालय जगनी चम्पानगर के सहायक शिक्षिका आशा कुमारी एवं प्रधान लिपिक शशिनाथ गोसाईं की सेवानिवृत्ति के उपरांत शनिवार की शाम सम्मान समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापिका आशा शरण ने की.मंचासीन बायसी अनुमंडल के एसडीएम अभिषेक रंजन, प्रो. उमेश यादव, मुख्य पार्षद मधु देवी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया गया. समारोह में एसडीएम अभिषेक रंजन, प्रोफेसर उमेश यादव, मुख्य पार्षद मधु देवी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि निर्भय कुमार सिंह,शिक्षिका किरण कुमारी हांसदा, शिक्षक शंभु कुमार सुमन, स्वेता भारती, नंद लाल गुप्ता, मनोज कुमार,सुभाष मेहता,अनुज भारती आदि ने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक हरिश कुमार ने किया. इस अवसर पर सेवानिवृत्ति शिक्षिका की पुत्री पीएमसीएच पटना में प्रबंधक खुशबू कुमारी, पटना पुलिस में सब इंस्पेक्टर पारुल प्रिया एवं विजय यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है