भवानीपुर. प्रखंड परिसर के सभागार में शनिवार को भवानीपुर प्रखंड के प्रधान सहायक विजय कुमार सिंह का स्थानांतरण अमौर प्रखंड होने पर समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने की. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार ने उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने दायित्वों क निष्ठापूर्वक निर्वहन किया. हम सभी उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं .सहायक नीरज कुमार ने कहा कि विजय बाबू के साथ काम करने के दौरान हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहा. अपने विदाई समारोह में भावुक होते हुए श्री सिंह ने कहा कि मेरा कार्यकाल 5 वर्ष रहा. पदाधिकारी एवं सहयोगियों का भरपूर सहयोग मिला. इसके लिए हम आभारी हैं. मौके पर कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार साह ,लेखापाल दुर्गा कुमारी ,लिपिक उमेश कुमार शर्मा ,परिचारी मोहम्मद आफताब आलम, वकील राम ,मोहम्मद अब्दुल हमीद सहित दर्जनों लोग विदाई समारोह में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है