बनमनखी. भारतीय स्टेट बैंक, बनमनखी में कार्यरत वरीय सहायक छोटेलाल चौधरी को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर जनकल्याण सेवा समिति, बनमनखी की ओर से भावभीनी विदाई दी गई.इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष नागेश्वर शाह ने छोटेलाल चौधरी को अंग वस्त्र एवं पुष्पमाला से सम्मानित किया.वहीं समिति के सचिव अशोक कुमार पोद्दार ने रामचरितमानस की प्रति भेंट किया.विदाई समारोह में शाखा प्रबंधक ने कहा कि छोटेलाल चौधरी को उत्कृष्ट ग्राहक सेवा,सरल व्यवहार और कार्य के प्रति निष्ठा हमेशा याद रखा जाएगा.वे न केवल बैंक के लिए,बल्कि आमजन के लिए भी एक प्रेरणा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है