धमदाहा. धमदाहा प्रखंड ई-कृषि भवन सभागार कक्ष में शुक्रवार को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुशांत कुमार सौरभ ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार झा की अध्य्क्षता में डाटा अपरेटर रवि कुमार को विदाई दी गयी एवं नये अपरेटर नरेश कुमार का स्वागत किया गया . समारोह में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुशांत कुमार सौरव ने कहा कि व्यक्ति जब सरकारी सेवा में आते हैं तो मन में यही जिज्ञासा होना चाहिए कि हम लोगों की सेवा करने के लिए आए हैं. सेवा का भाव होनी चाहिए . प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार झा ने डाटा आपरेटर रवि कुमार की कार्यप्रणाली की सराहना की. प्रशिशु बीएओ विनय प्रकाश ,कृषि समन्वयक समरजीत कुमार, श्वेता सिन्हा ,राजीव रंजन, संदीप कुमार, लेखापाल देव प्रसन्ना सहित सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है