बैसा. रौटा थाना परिसर में रविवार को आयोजित समारोह में स्थानांतरण पर रौटा के पूर्व थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई, वहीं नवपदस्थापित थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरभ का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं नए थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरभ ने की. कार्यक्रम में पूर्व थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन को फूलमाला अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया और आम जनता के बीच विश्वास कायम किया. नए थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरभ ने कहा कि वे कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के साथ-साथ शराबबंदी को सख्ती से लागू करेंगे. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशे के अवैध कारोबार और अपराध पर पूरी तरह से नकेल कसी जाएगी. आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच समन्वय से ही एक सुरक्षित समाज की स्थापना संभव है. इस मौके पर एसआई कुमार गौतम, एसआई समीर पांडेय, एसआई प्रतिमा कुमारी, एसआई मीरा कुमारी, एसआई अवधेश राम, एएसआई अरुण कुमार सहित थाना के सभी कर्मी मौजूद रहे.स्थानीय जनप्रतिनिधियों में प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू, मुखिया प्रतिनिधि जाहिद आलम, अतीकुर्रहमान, अबु अमामा उर्फ बाबा, मो. शमीम, मो. आरिफ, प्रेमनाथ भगत ने नए थानाध्यक्ष से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की उम्मीद जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है