पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा खरीफ मौसम वर्ष 2025 में उर्वरक की कालाबाजारी, जमाखोरी, मुनाफाखोरी, कृत्रिम आभाव एवं निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर उर्वरक बिक्री की शिकायत के निवारण के लिए जिला एवं सभी प्रखंड स्तर पर उर्वरक नियंत्रण कोषांग की स्थापना की गयी है, जो प्रत्येक कार्य दिवस को 10:00 बजे पूर्वाहन से 5:00 बजे अपराह्न तक कार्यरत रहेगा. जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय उर्वरक नियंत्रण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी/कर्मी का नाम एवं मोबाइल नम्बर भी जारी किये गये हैं. इन मोबाइल नम्बर पर शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है