27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में मारपीट, मामला दर्ज

बीकोठी

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 लक्ष्मीपुर भित्ता गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत रीना देवी पति रविन्द्र कुमार ने रघुवंशनगर थाना में आवेदन देकर दूसरे पक्ष के छह लोगों पर मारपीट एवं जेवरात छीन लेने का आरोप लगाया है. इस संबंध में रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है.जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर भित्ता गांव निवासी रविन्द्र कुमार एवं राधे मंडल के बीच पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है. इस विवाद को लेकर पूर्व में भी मारपीट की घटना घट चुकी है. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एक पक्ष की रानी देवी ने बताया कि मैं रात्रि साढ़े दस बजे खाना खाकर सोने जा रही थी. तभी राधे मंडल,उसकी पत्नी रेखा देवी तथा उसका चारो पुत्र गाली गलौज करते हुए आये और सभी मिलकर मुझे मारने लगे. मारपीट के क्रम में ही मेरे जेवर छीन लिये. मुझे बचाने पहुंचे मेरे पति के साथ भी मारपीट की. उनलोगों ने धमकी दिया कि जमीन खाली कर दो नही तो दोनों को जान से मार देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel