पूर्णिया. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बी कोठी प्रखंड के मल्डिया गांव, वार्ड संख्या 7 निवासी रविन राम की पुत्री पायल कुमारी के निधन हो जाने के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि राजेश यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर उन्हें आर्थिक मदद पहुंचायी. राजेश यादव ने बताया कि कुछ ही दिन पहले उक्त पीड़ित परिवार के बेटे की भी मौत हो गई थी. इस दुःखद सूचना पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने तत्काल उन्हें पीड़ित परिवार के पास भेजा. राजेश यादव ने बताया कि परिवार की स्थिति अत्यंत दयनीय है. ऐसे समय में सांसद जी के निर्देश पर तुरंत मदद पहुंचाना जरूरी था. हमने हर संभव सहायता दी और आगे भी परिवार के साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस दुःखद घटना ने एक बार फिर चिकित्सा व्यवस्था की खामियों और गरीब परिवारों की बेबसी को उजागर कर दिया है. सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में संवेदनशीलता और त्वरित मदद ही, सच्ची राजनीति का स्वरूप होना चाहिए. इस मौके पर छात्र अध्यक्ष करण यादव, आदिल आरजू, जिम्मी, संगम यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है