26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध वसूली के मामले में आधार ऑपरेटर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के आधार ऑपरेटर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएम अंशुल कुमार को शिकायत मिली थी कि डीआरसीसी के आधार केंद्र में आधार ऑपरेटर द्वारा बिना अवैध राशि लिये आधार कार्ड नहीं बनाया जाता है.

पूर्णिया. जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के आधार ऑपरेटर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएम अंशुल कुमार को शिकायत मिली थी कि डीआरसीसी के आधार केंद्र में आधार ऑपरेटर द्वारा बिना अवैध राशि लिये आधार कार्ड नहीं बनाया जाता है. जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण, जिला योजना पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए एवं आइटी प्रबंधक की संयुक्त टीम गठित कर शिकायत की गहनता से जांच का आदेश दिया. जांचोपरान्त शिकायत सत्य पाया गया. आवेदक द्वारा शिकायत की गयी थी कि आधार ऑपरेटर द्वारा उनसे 1000 रुपये आधार कार्ड में सुधार करने के लिया गया था. पैसा लेने के बावजूद उसका आधार कार्ड नहीं दिया गया है. पूछताछ में ऑपरेटर द्वारा इस बात को स्वीकार भी किया गया, जबकि निर्धारित राशि मात्र 100 रुपये है. इससे सामान्य रूप से सभी लोगो से अधिक राशि लेने की बात प्रमाणित हुई. जांच के बाद जिला समन्वयक, आधार, पूर्णिया द्वारा आधार ऑपरेटर सुमित कुमार, ग्राम-सतकोदरिया, थाना- मारंगा के खिलाफ मारंगा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel