बैसा. बैसा प्रखंड में चल रहे पंचायत उपचुनाव के तहत बुधवार को नामांकन के पांचवे दिन कुल पाच अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसमें मुखिया पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में उतरे. जबकि वार्ड सदस्य और पंच सदस्य के लिए एक-एक अभ्यर्थी ने नामांकन कराया. जानकारी के अनुसार मुखिया पद के लिए शगूफा बेगम, मुकेश कुमार भगत और शाहनवाज हुसैन ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए मो. नाजिश हुसैन तथा पंच सदस्य पद के लिए पूजा देवी ने नामांकन किया. .बीडीओ हेम शंकर राही ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है और प्रशासन पूरी तरह से सजग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है