24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराध की योजना बना रहे मधेपुरा के चार व पूर्णिया का एक अपराधी हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार

सपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान के दौरान जानकीनगर पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.

जानकीनगर. एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान के दौरान जानकीनगर पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गये अपराधियों में चार मधेपुरा व एक पूर्णिया जिले का अपराधी शामिल है. अपराधियों के पास से एक कट्टा, एक पिस्टल, दो 315 बोर का जिंदा कारतूस, एक 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल व दो बाइक जब्त किया गया. जानकीनगर थानाध्यक्ष कक्ष में जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान व चकमका ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि बीती रात पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर ईटहरी गांव मोड़ के पास अपराधी आपराधिक घटनाओं की योजना बना रहे थे. चारों तरफ से नाकेबंदी कर मो नौसाद ग्राम सरौनीकला, राहुल कुमार ग्राम भैरोपटी दोनों थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा, मो अफताब व मो मसरूल दोनों ग्राम मिलकिया थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा को एक देसी कट्टा, दो 315 बोर जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल व दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं एनएच 107 पर हरेरामपुर गांव पुल पर रात में शिवम कुमार ग्राम दिबरा बाजार थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया एक देसी पिस्टल व एक 7.65 एमएम जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि पांचों बदमाश हत्या, लूटपाट और डकैती मामले में जेल जा चुके हैं. जानकीनगर थाना, चकमका ओपी व रूपेश्वरी ओपी क्षेत्र में लगातार बदमाशों के ठिकानों पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. मो.नौसाद व राहुल कुमार की मधेपुरा पुलिस को तलाश थी. बिहारीगंज थाना कांड संख्या 68/23 दिनांक 19/03/23 व 69/23 दिनांक 22/03/23 दर्ज है, जबकि तीन लाख लूट मामले में मधेपुरा के बिहारीगंज में वांटेड है. बताते चलें कि कोशी-सीमाचंल के प्रसिद्ध मवेशी हाट बनमनखी के व्यापारियों से लूटपाट की योजना बना रहे थे. इससे पहले जानकीनगर पुलिस के हत्थे चढ़ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel