भवानीपुर. प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतों में शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में काफी तेजी से चल रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि प्रत्येक पंचायतों के अलावा आयुष्मान कार्ड प्रखंड परिसर में भी कार्ड बनाया जा रहा है. जो व्यक्ति प्रखंड एवं अंचल के काम से आते हैं उनसे संपर्क कर अगर उन्होंने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया है तो उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. आयुष्मान कार्ड के बन जाने से उनका 5 लाख तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रूपेश कुमार ने बताया कि आयुष्मान कार्ड को लेकर आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी घर-घर संपर्क कर शिविर स्थल पर पहुंचाने का काम कर रही है. शिविर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित हो रहा है. आवश्यक दस्तावेजों मेंआधार कार्ड, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ अपने-अपने पंचायत के शिविर में पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. उन्होंने खासकर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लोगों से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है