उमंग और उत्साह के माहौल में सम्पन्न हुआ बिहार दिवस का उत्सव
पूर्णिया समेत पूरे बिहार में नशा मुक्त समाज बनाने का लिया गया प्रण
जिला प्रशासन द्वारा जिले में आयोजित किए गये अलग-अलग कई कार्यक्रम
पूर्णिया. उमंग और उत्साह के माहौल में शनिवार को बिहार दिवस का उत्सव सम्पन्न हुआ. अहले सुबह मैराथन दौड़ के साथ इस उत्सव का आगाज हुआ जिसमें पूर्णिया के लोग संग-संग दौड़े और पूर्णिया समेत पूरे बिहार में नशा मुक्त समाज बनाने का प्रण भी लिया. बाद में दिवस विशेष पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गये जिसमें कृषि विकास पर सबसे ज्यादा फोकस रहा और किसानों को खेती किसानी के साथ साथ कृषि उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया गया. दिवस विशेष पर विकास के क्षेत्र में बिहार को आगे ले जाने के लिए पूर्णिया को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया.खेती में बदलाव शुरू है, हमें भी बदलना होगा माइंड सेट: डीएम
पूर्णिया. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा है कि खेती में बदलाव शुरू हो गये हैं. इस लिहाज से हमें भी अपना माइंड सेट बदलना होगा. उन्होंने किसानों से खेती किसानी के साथ साथ उन्हें कृषि उद्यमी बनने का आह्वान किया. उन्होंने कहा इस क्षेत्र में मक्के की पैदावार ने किसानों को समृद्धि दी जिसे हमने अपने पूर्वजों से हासिल किया लेकिन अब हमें अपने आनेवाले जेनरेशन के लिए कुछ और नया करने की जरुरत है. जिले में कुछ प्रगतिशील किसानों द्वारा विशिष्ट उत्पादों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बाजार को देखते हुए कृषि में नये प्रयोग के चलते इनके द्वारा काफी लाभ अर्जित किया जा रहा है. जिलाधिकारी श्री कुमार शनिवार को बिहार दिवस पर स्थानीय प्रेक्षागृह परिसर में आयोजित किसान मेला का उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे. उन्होंने एग्री स्मिता, कृषि में नवाचार की ओर युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने जिले के किसानों द्वारा की जा रही मखाना, ड्रैगन फ्रूट्स, स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न, चाय आदि के उत्पादन की चर्चा की और ड्रोन तकनीक पर भी फोकस किया. डीएम ने एक बार फिर कृषि में 80-20 के अनुपात में किसानों से नयी फसल लगाने की अपील की. उन्होंने ड्रैगन फ्रूट व मखाना को देश और दुनिया तक पहुंचाने वाले किसानों के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि आप आगे बढ़ें जिला प्रशासन आपके साथ है.————-कृषि उत्पाद व उपादानों की लगायी गयी प्रदर्शनी
पूर्णिया. बिहार दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित प्रेक्षा गृह परिसर में कृषि उत्पाद व उपादानों की प्रदर्शनी लगायी गयी. वहां दर्जन भर से भी ज्यादा स्टॉलों पर विभिन्न प्रखंडों के किसानों के उत्पाद लाए गये थे. प्रदर्शनी में मोटे अनाज प्रदर्श, ड्रोन, मखाना पॉपिंग मशीन, मक्का उत्पादन से प्रोसेसिंग की तकनीक मॉडल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे. साथ ही कृषि के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले किसानों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया. सम्मानित होने वाले किसानों में कुणाल कुमार, विनोद मंडल, महेंद्र प्रताप, मायानंद विश्वास, रोशन कुमार, प्रदीप साह, मिट्ठू यादव, बुक्बुल कुमारी, जयनुल हक़, जीतेंद्र, मो. राशिद रफीक आदि शामिल रहे. इस अवसर पर प्रभारी डीडीसी राजकुमार, सदर एसडीओ पार्थ गुप्ता, जिला कृषि पदाधिकारी हरिद्वार प्रसाद चौरसिया सहित अन्य अधिकारीगण एवं अनेक प्रखंडों के महिला और पुरुष किसान उपस्थित थे.————-युवा एवं युवतियां भी बने मैराथन दौड़ का हिस्सा
पूर्णिया. बिहार दिवस के अवसर पर अधिकारियों व नागरिकों के साथ शहर के युवा एवं युवतियां भी मैराथन दौड़ का हिस्सा बने और नशा मुक्त समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाने का संकल्प लिया. शनिवार को पोलटेक्निक चौक स्थित खेल भवन परिसर से प्रभारी डीडीसी राजकुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर मैराथन दौड़ को रवाना किया. इस अवसर पर सदर एसडीओ पार्थ गुप्ता, खेल पदाधिकारी डेजी रानी सहित अन्य वरीय पदादिकारी मौजूद थे. यह मैराथन दौड़ खेल भवन से निकल कर पोलटेक्निक चौक, बस स्टैंड, आर एन साव चौक, गिरजा चौक, थाना चौक होते हुए कलाभवन पहुंचा जहां इसका समापन किया गया. यहां मैराथन दौड़ में सफल प्रतिभागियों के बीच मेडल, कप और प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.—————————————–
जीएमसीएच में मनाया गया बिहार दिवसपूर्णिया. बिहार दिवस के मौके पर स्थानीय राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में प्राचार्य प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्र एवं अधीक्षक डॉ. संजय कुमार के साथ जीएमसीएच के चिकित्सकों एवं कई अन्य विभाग के विभागाध्यक्षों ने मिलकर एक दुसरे को बधाइयां दी और खुशियां मनाई. इस मौके पर केक काटकर सभी ने जीएमसीएच को और भी बेहतर ढंग से आगे बढाने और यहां आनेवाले मरीजों को उपलब्ध भरपूर सेवा प्रदान करने का प्रण लेते हुए बिहार को आगे बढाने का संकल्प लिया. इस मौके पर प्राचार्य प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्र, अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, उपाधीक्षक डॉ. भरत कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. तारकेश्वर कुमार, डॉ. अजीज़ अहमद, डॉ. कबीर, डॉ. अवधेश कुमार झा सहित समाज सेवी संजय पटवा व अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है