सभी अनुमंडलों में इआरओ, एइआरओ और बीएलओ के साथ हुई बैठक पूर्णिया. भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को अमलीजामा पहनाने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. आयोग की टीम यहां पहुंचने के बाद से तैयारी में और तेजी आयी है. शनिवार को सभी अनुमंडलों में बैठक कर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (इआरओ) और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एइआरओ) को पुनरीक्षण कार्य का प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में बायसी प्रखंड के सभागार में एक बैठक हुई. बैठक में बायसी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा बीएलओ शामिल हुए. डीएम ने सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के विभिन्न बिंदुओं के तहत कार्य करने की विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक रंजन एवं बायसी के भूमि सुधार उप समाहर्ता टेस लाल सिंह एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे. इसी क्रम में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा सदर विधानसभा क्षेत्र पूर्णिया के सभी बीएलओ के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी पूर्णिया में किया गया. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के विभिन्न बिंदुओं के तहत कार्य करने की विस्तृत जानकारी दी गयी. शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा द्वारा धमदाहा विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर सुपरवाइजर एवं सभी बीएलओ के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन धमदाहा में आयोजित किया गया. शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी द्वारा बनमनखी विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर सुपरवाइजर एवं सभी बीएलओ के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सुमरित कन्या हाई स्कूल 2 बनमनखी में आयोजित किया गया. शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमौर द्वारा सेक्टर सुपरवाइजर एवं सभी बीएलओ के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड सभागार अमौर में आयोजित किया गया. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कसबा सह भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर पूर्णिया के द्वारा जलालगढ़ और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रूपौली सह भूमि सुधार उप समाहर्ता धमदाहा द्वारा बीकोठी प्रखंड में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है