पूर्णिया. पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा और मुख्यमंत्री के पुत्र ई निशांत कुमार भी मौजूद थे. पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने मुख्यमंत्री से पूर्णिया से जुड़े विकास योजनाओं खासकर पूर्णिया से हवाई-सेवा आरंभ होने की प्रगति और खगड़िया-पूर्णिया फोर लेन निर्माण की दिशा में हुई प्रगति के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया. साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया से नागरिक विमानन सेवा शीघ्र आरंभ हो, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार ने जो प्रतिबद्धता दिखाई है, उसी का परिणाम है कि अगस्त माह में इस बात की प्रबल संभावना है कि पूर्णिया से हवाई सेवा आरंभ हो जायेगी. मुख्यमंत्री इस बात के लिए आश्वस्त किया था कि वर्ष 2025 में हर हाल में हवाई सेवा आरंभ हो जायेगी. इसी तरह पूर्णिया-खगड़िया फोर लेन के निर्माण के लिए डीपीआर की प्रक्रिया भी आरंभ हो गयी है. निश्चित रूप से इसके निर्माण से पूर्णिया-पटना की यात्रा अपेक्षाकृत कम समय में तय हो सकेगी. श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया के विकास के प्रति मुख्यमंत्री हमेशा फिक्रमंद रहे हैं जो आज की मुलाकात में भी परिलक्षित हुआ. कहा कि पूर्णिया का चहुंमुखी विकास डबल इंजन सरकार के प्रयास से ही होगा, हवाबाजी और बड़बोलेपन से नही होगा. श्री कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई. उन्हें आश्वस्त किया है कि जिले की सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित है. वहीं श्री वर्मा से सांगठनिक मजबूती को लेकर चर्चा हुई. इससे पूर्व श्री कुशवाहा पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा से भी मिले और विधान सभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है