22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यादगार बनेगा मधुबनी दुर्गा मंदिर प्रतिमा का स्थापना दिवस समारोह

मधुबनी दुर्गा मंदिर प्रतिमा

पूर्णिया. मधुबनी दुर्गा मंदिर में प्रतिमा का आठवां स्थापना दिवस समारोह यादगार साबित होगा. आगामी 1 जुलाई को होने वाले समारोह को यादगार बनाने के लिए रविवार को आहूत बैठक में कई अहम निर्णय लिए गये. दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ झा की अगुवाई में हुई इस बैठक में वार्षिक स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर रंग-बिरंगे फूलों और आधुनिक लाइटों से दुल्हन की तरह सजाने का निर्णय लिया गया. यह तय किया गया कि मंदिर के मुख्य पुजारी प्रमोद मिश्रा द्वारा सुबह से ही मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाएगी और संध्या काल में मां की महाआरती समाजसेवी दिवाकर यादव के प्रयास से बनारस के पंडितों द्वारा उतारी जाएगी. फिर श्रद्धालुओं के बीच माता का विशेष प्रसाद वितरित किया जाएगा. सुबह से ही पूरा मधुबनी भक्तिमय हो जाएगा. इस बैठक में उपाध्यक्ष श्रीकान्त सिन्हा,सचिव कपिल देव प्रसाद,सहसचिव विजय कुमार सिन्हा, सहसचिव गगन जयपुरियार, प्रवक्ता राजेश केशरी ,मनोरंजन कुमार,गणेश प्रसाद सिन्हा,मनीष मोहन कृष्णा,विनय कुमार सिन्हा, श्याम सुन्दर प्रसाद,आलोक कुमार, संजय मिश्रा,उदय श्रीवास्तव,रंजीत श्रीवास्तव,संजय सिन्हा,रामलखन प्रसाद, प्रधान सेवक गुणेश यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel