26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा शक्तिकेंद्र प्रमुखों की बैठक में बूथ प्रबंधन पर चर्चा

विधानसभा

पूर्णिया. मंगलवार को हुई सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा शक्तिकेंद्र प्रमुखों और प्रभारियों की बैठक में आसन्न चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया. गुलाबबाग स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय में हुई इस बैठक में विशेष रूप से चुनाव आयोग द्वारा जारी गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर ध्यान केंद्रित किया गया. विधायक विजय खेमका ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा के बीएलए टू घर-घर जाकर नए मतदाताओं का नाम जोड़ने मेंबीएलओ को मदद और आम जन को जागरूक करें. बैठक में शिरकत कर रहे केंद्रीय टीम के विजय कुमार एवं प्रीतम कुमार ने आईटी सेल द्वारा किए जा रहे डिजिटल कार्यों एवं बूथ-स्तरीय करणीय कार्य की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी. विधायक श्री खेमका ने सभी शक्तिकेंद्र प्रमुख एवं प्रभारी को नए दायित्व की बधाई दी एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मेरा बूथ, सबसे मज़बूत के मंत्र को आत्मसात करते हुए प्रत्येक बूथ पर सक्रियता से कार्य करने और चुनाव आयोग के गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में प्रशासन तथा मतदाता का पूर्ण सहयोग करने का आग्रह किया. श्री खेमका ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने हर घर तक विकास की योजना पहुंचाई है. पूर्णिया समेत पूरे बिहार में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. बैठक में संजय मिश्रा, चन्दन पासवान, सुजीत सिन्हा राजेश चौरसिया, सुकेश पाल, जय किशन साह, गोपाल सिन्हा, मनोज गोश्वामी, पवन सहनी, मनोज सिंह, पानो देवी, अनुपमा झा, सीमा झा, नूतन देवी, अवंतिका चौधरी, आशा देवी, बिनोद सिन्हा सहित बड़ी संख्या में प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel