27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिटी महामाया स्थान में सूर्य मंदिर व शनि मंदिर का हुआ शिलान्यास

सिटी महामाया स्थान में

पूर्णिया. पूर्णिया सिटी रोड स्थित महामाया मंदिर परिसर में शनिवार को कथावाचिका पूज्य रश्मि मिश्रा एवं पूज्य तिवारी बाबा जी महाराज के कर कमलों से सूर्य मंदिर एवं शनि मंदिर का शिलान्यास किया गया. यह शिलान्यास कार्यक्रम रामबाग की धर्मपरायणा सुधा देवी द्वारा रामबाग क्लब के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ. इस मौके पर बताया गया कि रामबाग में पूर्व पार्षद आशिष पोद्दार के माता-पिता व वर्तमान पार्षद पूजा कुमारी के सास-ससुर सुधा देवी एवं चिंताहरण पोद्दार कीपहल पर उक्त मंदिर का शिलान्यास कर सार्वजनिक भव्य मंदिर का निर्माण पूर्ण किया जाएगा. यह पूर्णिया का पहला सूर्य मंदिर होगा. समाजसेवी जितेन्द्र यादव ने कहा कि आज बहुत ही शुभ दिन है कि एक साथ दो दो मंदिर का शिलान्यास किया गया. अब पूर्णिया के धार्मिक लोगों को एक ही जगह महामाया परिसर में मां महामाया,काल भैरव, शिवजी के साथ साथ भगवान सूर्य एवं शनिदेव की पूजा अर्चना का सौभाग्य प्राप्त होगा. मौके पर पूज्य तिवारी बाबा ने कहा कि समाज के सहयोग से एक साथ दो दो मंदिर बनवाना बहुत बड़ी बात है. इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ छोटू सिंह,वार्ड पार्षद नवल जयसवाल, पूजा कुमारी,पूर्व पार्षद आशीष पोद्दार, पार्षद प्रतिनिधि मनोज साह, लाल मोहन चौधरी,राजू राय, जदयू नेता मनोज ठाकुर, समाजसेवी दिलीप चौधरी, संजय पोद्दार, सुनील पोद्दार, अनिल पोद्दार, विहिप के प्रांत अधिकारी पवन कुमार पोद्दार, मृत्युंजय महान,रामबाग क्लब के अध्यक्ष नीलू उर्फ शुभम पोद्दार , दीपक विश्वास, पप्पू शर्मा, संजय विश्वास, रुपेश पोद्दार,छोटू पोद्दार, चिंता हरण पोद्दार, सुरेश चौधरी,सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel