अमौर. मुख्य पार्षद बीबी दिलआरा बेगम ने मंगलवार को अमौर नगर पंचायत क्षेत्र में दो पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का फीता काटकर विधिवत शिलान्यास किया. शिलान्यास के दौरान उपमुख्य पार्षद सकीना खातुन, वार्ड पार्षद खुशबू आरा, वार्ड पार्षद मो मुश्लिम उपस्थित रहे. शिलान्यास के मौके पर मुख्य पार्षद बीबी दिलआरा बेगम ने कहा कि अमौर नगर पंचायत के वार्ड 05 में 13.77 लाख की लागत से कैसर के घर से जमशेद के घर तक एवं वार्ड नं 02 में 11.50 लाख की लागत से मस्जिद से ईदगाह तक जाने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है. साथ ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो शाहनवाज ने कहा कि अमौर नगर पंचायत क्षेत्र में आवागमन और आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए मुख्य पार्षद दिलआरा बेगम द्वारा लगातार पहल की जा रही है. अच्छी सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना होती हैं. मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो महमूद, ग्रामीण नुरूल इसलाम, मो काशिम, आफाक आलम, मुस्काक आलम, सकलेन हैदर, न्याज आलम, मो सबुल, अ. अहद, मो जमशेद, मो सोहराब, कैसर आलम, मो नाजीम, मो अंजर, मो जियाउल हक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है