22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय योग संस्थान के संस्थापक का स्मृति दिवस मनाया

पूर्णिया

पूर्णिया. भारतीय योग संस्थान के कोशी जिला शाखा की ओर से पूर्णिया कॉलेज परिसर में संस्थान के संस्थापक का 16 वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया. इस मौके पर बुधवार की सुबह सभी अधिकारियों, शिक्षक,साधक,साधिकाओं ने योग की महत्ता पर फोकस किया. संस्थान के कोशी जिला प्रधान राजेन्द्र पंडित इसकी अगुवाई कर रहे थे. इस मौके पर दीप जलाए गये और सरस्वती की वंदना के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सिकंदर यादव,मोना एवं शांति ने गीत और भजन की प्रस्तुति दी. पहले चरण में क्षेत्रीय प्रधान अरुण कुमार भारती द्वारा लंबे गहरे स्वास के साथ गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ आसन कराया गया. अशोक कुमार सिंह ,केन्द्र प्रमुख हवाई अड्डा ,पूर्वी ने ध्यान कराए और पूर्णिया कॉलेज केन्द्र,प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने शांति पाठ कराया. कोशी जिला प्रधान प्रधान, राजेन्द्र पंडित ने श्रद्धेय प्रकाश लाल जी की जीवनी और योग साधना के संस्थापना पर विस्तृत प्रकाश डाला. कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रधान इ. सुरेन्द्र मंडल, क्षेत्रीय प्रधान अरुण कुमार भारती, श्रवण जेजानी, सिकंदर यादव, अशोक यादव, शक्ति सिंह, सोनू सिंह, दिलीप कुमार सिंह,श्यामान्द मिश्र, सुनीता देवी, अनीता दीदी, पुष्पा देवी ,सविता देवी , माला ,पुष्पा जेजानी, महिला केन्द्र प्रमुख,कुमारी सुषमा, सुधा देवी, मंजू ,रंजना ,चंदा कुमारी, अमृता शरण आदि साधक और साधिकाएं उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन श्यामानंद मिश्र ने किया और प्रसाद वितरण अरुण कुमार भारती ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel