बैसा. सोमवार को रौटा पंचायत के पंचायत भवन परिसर में मुखिया प्रतिनिधि अतिकुर्रहमान के नेतृत्व में विदाई समारोह का आयोजन कर स्थानांतरित पंचायत सचिव मुरारी प्रसाद सिंह, कार्यपालक सहायक मो सरफराज आलम, लेखापाल सह आई टी सहायक विक्रम कुमार, एवं रोजगार सेवक मनोज रजक समेत चार कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई. इस दौरान समाज सेवी सह मुखिया प्रतिनिधि अतिकुर्रहमान ने कहा कि सरकारी नौकरी में पदस्थापन, स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया एक चक्के की तरह घूमती रहती है. इन सभी चक्र से सभी कर्मियों को कई बार गुजरना पड़ता है. इस प्रक्रिया से कोई भी पदाधिकारी व कर्मचारी को आहत होने की जरूरत नहीं है. मुखिया प्रतिनिधि अतिकुर्रहमान की अगुवाई में सबसे पहले चारों स्थानांतरित कर्मियों को फूल माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर उपहार देते हुए भावभीनी विदाई दी गई. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इन चारों कर्मियों ने अपने कार्यकाल में जिस प्रकार परिश्रम व कर्मठता से दायित्व निर्वहन किया है, इससे सीख लेनी चाहिए. इस दौरान मुख्य रूप से मंझौक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो शमीम अख्तर,उपमुखिया मो. मंजर अंसारी, वार्ड सदस्य मो सादाब, मो मुजम्मिल, मो राहील आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है