पूर्णिया. बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार 22 मार्च को अवसर पर चुनापुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जनमन पीपल्स फाउंडेशन और राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्तपाल, पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में सुबह से दोपहर तक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें जीएमसीएच पूर्णिया से लगभग 15 डॉक्टरों की टीम रहेगी. इस शिविर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच, दवाइयां एवं बीपी, शुगर आदि की जांच की जाएग.। जनमन के डायरेक्टर शौर्य राय ने कहा है कि इस शिविर में ग्रामीणों को खास कर महिलाओं और बुजुर्गों को लाभ पहुंचेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है