गुलाबबाग जीरोमाइल संकटमोचन हनुमान मंदिर में कांवरिया शिविर शुरू
शंखध्वनि और मंत्रोच्चार के साथ महापौर विभा कुमारी ने किया उद्घाटन
पूर्णिया. सावन माह की शुरुआत होते ही पूर्वोत्तर भारत का गेटवे कहा जाने वाला गुलाबबाग जीरोमाइल शुक्रवार को पूरा शिवमय हो गया. पिछले कई सालों से आयोजित होने वाले कांवरिया शिविर की विधिवत शुरुआत हो गयी. हर-हर महादेव के जयकारे के बीच पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी और समाजसेवी जितेंद्र यादव ने शंखध्वनि और मंत्रोच्चार के साथ कांवरियों की सेवा में दिन-रात तत्पर रहने वाले इस शिविर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने संकटमोचन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया.शनिवार से यहां नेपाल,भूटान, सिक्किम समेत पूर्वोत्तर राज्यों के कांवरिया पड़ाव डालेंगे. यहां भगवान पंचमुखी हनुमान का दर्शन कर कांवरिया देवघर के लिए प्रस्थान करेंगे. वैसे, शिविर लगते ही केसरिया वस्त्रधारी कांवरियों का बाबा के दर्शन के लिए आने का सिलसिला शुरू हो गया. समिति की ओर से देवेन्द्र चोपड़ा और रंजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार से यहां कांवरियों की पूरी भीड़ शुरू हो जाएगी. सदस्य जनार्दन त्रिवेदी ने बताया कि यहां कांवरियों के इलाज को दवा और डाक्टर की विशेष व्यवस्था है जबकि उनके रहने, भोजन आदि की भी व्यवस्था की गयी है.कांवरियों की सेवा कर पुण्य के भागी बन रहे लोग : विभा कुमारी
इस अवसर पर महापौर विभा कुमारी ने कहा कि संकटमोहन हनुमान मंदिर परिसर में पिछले एक दशक से पूरे श्रावण माह में कांवरियों के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है. हिन्दू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व होता है, शिव ही ब्रह्मा, विष्णु और महेश हैं और नर सेवा नारायण सेवा मानी जाती है. इस शिविर में कांवरियों के लिए चाय, पानी, दवा, रात्रि विश्राम आदि की व्यवस्था निःशुल्क की गई है.सभी शिवभक्त स्वयंसेवक दिन-रात कांवरियों की सेवा में जुटे रहते हैं. महापौर ने कहा कि लोग पूरी आस्था के साथ वर्षों से कांवरियों की सेवा कर पुण्य के भागी बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे इस शिविर में अपनी और से भी पूरी सुविधा प्रदान करेंगी.
समारोह में इनकी भी रही भागीदारी
इस मौके पर देवेंद्र चोपड़ा, राजेश लाहोटी, राजू लोहिया, व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष बबलू चौधरी, पप्पू यादव, रंजित यादव, चंदन सिंह, वार्ड पार्षद राकेश कुमार, प्रदीप जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि श्रीप्रसाद महतो, बहादुर यादव, मनोज साह, राजेश लाहोटी, दिलीप यादव, मुरारी झा, नीतू दा, दिलिप चौधरी, मिठाई पांडे, सतीश साह, जनार्दन त्रिवेदी, रंजित सिंह,विक्रम सिंह,रवि मारु, हरि महाराज जी ,विपुल मिश्रा, महाबीर शर्मा,नारायण लोहिया, सुशांत पुगलिया,सुनील मिश्रा, अनंत जायसवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है