उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बिजली विभाग ने जारी किया नंबर पूर्णिया. अगर आपको बिजली से संबंधित कोई परेशानी हो तो आप अपने नजदीकी फ्यूजकॉल सेंटर में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. दरअसल, यह व्यवस्था गर्मी एवं बरसात के मौसम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों को कम करने के लिए की गयी है. इसके लिए विद्युत कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, पूर्णिया (पूर्वी) प्रशान्त कुमार मंजू द्वारा लगातार विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों एवं फ्यूज कॉल सेन्टर का निरीक्षण कर कमियों को दूर कराया जा रहा है. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया के विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा सभी विद्युत शक्ति उपकेन्द्र में शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए कुल 45 मानवबलों की नियुक्ति की गयी है. समेकित रूप से विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, पूर्णिया (पूर्वी) द्वारा 24×7 कस्टमर केयर की सुविधा उपलब्ध कराया गया है. इसका मोबाइल नं.- 9264456431 तथा 9031633823 है एवं उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक लैंड लाइन भी उपलब्ध है. इसका दूरभाष संख्या – 06454-242777 है. फिर भी स्थानीय स्तर पर अगर विद्युत की कोई समस्या आती है तो विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, पूर्णिया (पूर्वी) अन्तर्गत निदान के लिए जिम्मेवार कनीय विद्युत अभियन्ता, सहायक विद्युत अभियन्ता एवं विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है.इसके आलावा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली लाइन के ऊपर से गुजर रही पेड़ की टहनी एवं लत्तर की कटाई-छंटाई कराया जा रहा है. साथही विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के मेन्टेनेन्स एवं साफ-सफाई की गयी है. …………………………………….
चंदवार पंचायत के दो टोला का होगा विद्युतीकारण
जिले के बैसा प्रखंड के चंदवार पंचायत के हरियाखाल आदिवासी टोला एवं कदमखारी टोला जो बिजली की सुविधा से वंचित था, का विद्युतीकारण करने के लिए मुख्यालय से चयनित एजेंसी जे.के. इलेक्ट्रिक कांट्रेक्टर एलएलपी जयपुर द्वारा कार्य प्रारम्भ करने के लिए स्थल निरीक्षण किया गया. इस टोले का विद्युतीकरण आरडीएसएस योजना अंतर्गत पूर्ण किया जाना है जिसमे लगभग कुल 250 अदद पी.एस.सी पोल एवं महानन्दा नदी क्रासिंग हेतु 2 अदद मोनो पोल, तार तथा 6 अदद ट्रांफार्मर लगाने का कार्य करना है. विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्णिया(पूर्वी) द्वारा चयनित एजेंसी को जल्द से जल्द कार्य प्रारम्भ करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया.
कसबा में जल्द दूर होगी बिजली की समस्या
इसी क्रम में विद्युत अधीक्षण अभियंता,पूर्णिया द्वारा कसबा प्रखंड के गुरही पंचायत में शीर्ष मुख्यालय से स्वीकृत नया विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया गया. चयनित भूमि पर शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा. उक्त विद्युत शक्ति उपकेन्द्र में 2×10एमबीए के पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाना हैं, जिससे कसबा प्रखंड के बनैली, सधुवैली, गुरही, मोहनी, भमरा लागन के साथ-साथ जलालगढ़ ब्लॉक के डिमीया, सरसोनी, सौठा, चक इत्यादि को लो वोल्टेज और कम विद्युत आपूर्ति की समस्या से निजात दिलाने में काफी सहायता मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है