डगरूआ. प्रखंड क्षेत्र के अधकेली पंचायत स्थित भखरी गांव में मुहर्रम के मौके पर आयोजित प्रसिद्ध गिदरी मेला शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया. बताया गया कि मेले का संपूर्ण प्रबंधन स्थानीय युवाओं के संगठन यूथ कनेक्ट के नेतृत्व में हुआ. यूथ कनेक्ट के प्रमुख सदस्य में से महमूद आलम, कामरान मतलूब, आतिफ हसन, दानिश इकबाल, सऊद अशअर, अली अहमद,मगफूर आलम, अजहर महमूद, सकलैन, कौनेन, असद, अल्तमश, फरमान, अजहर, गुलफराज, शादाब, सुलेमान, गुफरान, तहसीन, अबूजर, इन्ज़िमाम, उमैर,सालिम, मो सनोवर,मो ओवैस, मो नवाजिश,निसार, बारिक आदि तत्पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है