26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया विवि में स्नातक नामांकन को ऑनलाइन अप्लाई में बेटियां आगे

अबतक आये कुल आवेदन 57,245 में छात्राओं की संख्या 31,464

– अबतक आये कुल आवेदन 57,245 में छात्राओं की संख्या 31,464 पूर्णिया. पूर्णिया विवि में सत्र 2025-26 में स्नातक में नामांकन के लिए सर्वाधिक संख्या में बेटियां आगे आयी हैं. अबतक हुए कुल आवेदन 57,245 में से छात्र 25,780 और छात्राओं की संख्या 31,464 है. इससे साफ जाहिर होता है कि छात्रों की तुलना में छात्राओं की संख्या करीब 6 हजार अधिक है. कोटिवार बात की जाये तो सामान्य 9,622, अनुसूचित जाति 5,365, अनुसूचित जनजाति 2,125, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग इडब्लूएस 261, पिछड़ा वर्ग 13,962 और अति पिछड़ा वर्ग 25,910 हैं. दैनिक आंकड़े के अनुसार 14 जून को1155, 15 जून को 3208, 16 जून को 5104, 17 जून को 5475, 18 जून को 5227, 19 जूनको 4863, 20 जून को 5247, 21 जून को 5905, 22 जून को 5828, 23 जून को 10541, 24 जून को 1324, 25 जून को 1891 और 26 जून को अपराह्न 4:46 बजे तक 1477 आवेदन आये. इनमें बीए (ऑनर्स विथ रिसर्च) 47,714, बीकॉम (ऑनर्स विथ रिसर्च) 1,139 और बीएससी (ऑनर्स विथ रिसर्च) 8,392 आवेदक शामिल हैं. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि में सत्र 2025-29 के चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में सीबीसीएस के तहत बीए, बीएससी व बीकॉम में नामांकन के लिए समर्थ पोर्टल पर यह ऑनलाइन अप्लाइ लिया गया है. सीमांचल के 34 कॉलेज में 55 हजार 200 सीटों पर स्नातक में नामांकन के लिए पूर्णिया विवि के समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई लिया. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन में सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ. नवनीत कुमार और समर्थ नोडल पदाधिकारी डॉ. सुमन सागर सफलतापूर्वक ऑनलाइन अप्लाइ समेत नामांकन प्रक्रिया की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. 14 जुलाई को प्रथम मेरिट लिस्ट की घोषणा और 15 जुलाई से नामांकन शुरू होगा. 28 जुलाई से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षा शुरू हो जाएगी. सीटे रिक्त रहने पर 12 अगस्त को अगली मेरिट लिस्ट जारी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel