पूर्णिया. राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के सात छात्रों का चयन पूर्णिया स्थित कंपनी ईस्टर्न इंडिया बायोफ्यूल प्राइवेट लिमिटेड में डिप्लोमा ट्रेनी पद के लिए किया गया ह. चयनित छात्रों में मैकेनिकल शाखा के चार एवं इलेक्ट्रिकल शाखा के तीन छात्र शामिल हैं. संस्थान के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. अमन कुमार राजन ने बताया कि कंपनी ने छात्रों की तकनीकी योग्यता एवं साक्षात्कार प्रदर्शन के आधार पर चयन प्रक्रिया पूर्ण की. संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया अपने सभी छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट प्रदान करने के लिए सतत प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि टीपीओ सेल के माध्यम से बिहार से बाहर की कंपनियों के साथ-साथ स्थानीय कंपनियों में भी छात्रों के लिए रोजगार के अवसर खोजे जा रहे हैं. यह उपलब्धि संस्थान की गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा और छात्रों की मेहनत का प्रमाण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है