21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन चालकों के बेहतर जीवन के लिए पहल करे सरकार : खेमका

विधायक विजय खेमका ने कहा है कि सूबे के सरकारी व गैर सरकारी वाहनों के ड्राइवर व सह ड्राइवर के खस्ताहाल जीवन में सुधार के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए.

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने कहा है कि सूबे के सरकारी व गैर सरकारी वाहनों के ड्राइवर व सह ड्राइवर के खस्ताहाल जीवन में सुधार के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए. इसके लिए उन्होंने बिहार विधानसभा के चलते बजट सत्र में मामला उठाया और सरकार से मांग भी की. विधायक श्री खेमका ने सदन में सरकारी व गैर सरकारी वाहनों के चालकों को ससमय सम्मानजनक वेतन, मेडिकल फैसिलिटी, यूनिफॉर्म, परिवारिक सुरक्षा बीमा तथा शिक्षा लाभ देने की मांग सरकार से की. विधायक श्री खेमका ने सदन में पूर्णिया तथा प्रदेश के फर्नीचर निर्माण व आरा मिल के उत्पादन कार्य से जुड़े बढ़ई समाज के आर्थिक उत्थान के लिए आरा मिल लाइसेंस में विशेष सुविधा तथा फर्नीचर कार्य के लिह कम ब्याज दर पर सुलभ ऋण देने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ठ कराया. विधायक ने पूर्णिया नगर स्थित महिला कॉलेज के बंद हॉस्टल को छात्राओं की सुविधा के लिए पुनः शीघ्र शुरू करने का निवेदन किया और अवैध, बगैर निबंधन के संचालित नशा मुक्ति केंद्र की जांच करने की याचिका सदन में दी. विधायक श्री खेमका ने ईस्ट ब्लॉक के वीरपुर पंचायत में प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर तथा नगर निगम क्षेत्र के बेगमबाद पोखरिया मां काली मंदिर परिसर की घेराबंदी के लिए गृह मंत्री से आग्रह किया. विधायक ने कहा कि पूर्णिया कोरठबाड़ी सुखनगर में दो दिवसीय 22- 23 मार्च को माता शीतला महोत्सव तथा 27 मार्च से 1अप्रैल तक सरहुल बाहा पर्व महोत्सव गुलाबबाग मुंशीबाड़ी में कला संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन द्वारा धूमधाम से मनाया जायेगा. फोटो. 17 पूर्णिया 4- विधायक विजय खेमका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel