26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेडिकल कॉलेज में ग्रीन पूर्णिया ने किया पौधरोपण, लगाए 100 पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को ग्रीन पूर्णिया के 1000 पौधे लगाने के लक्ष्य का आगाज करते हुए ग्रीन पूर्णिया की टीम ने डॉ अनिल कुमार गुप्ता की अगुवाई में जीएमसीएच मेडिकल कॉलेज में पौधरोपण किया.

जीएमसीएच कैंपस में पौधे लगा किया पर्यावरण दिवस लक्ष्य का आगाज

विश्व पर्यावरण दिवस पर 1000 पौधे लगाने का है लक्ष्य : डॉ अनिल कुमार गुप्ता

पूर्णिया. विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को ग्रीन पूर्णिया के 1000 पौधे लगाने के लक्ष्य का आगाज करते हुए ग्रीन पूर्णिया की टीम ने डॉ अनिल कुमार गुप्ता की अगुवाई में जीएमसीएच मेडिकल कॉलेज में पौधरोपण किया. इस बहाने ग्रीन पूर्णिया ने जिलेवासियों को प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया. ग्रीन पूर्णिया की टीम ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरीशंकर मिश्रा और डॉ बिकाश कुमार के साथ मिलकर चिकित्सा महाविद्यालय में 100 पौधे लगाए.

याद रहे कि डॉ अनिल कुमार गुप्ता और उनकी संस्था ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने बीते साल विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शहर और आसपास के प्रखंडों में पौधरोपण अभियान की शुरुआत की थी. इस दौरान टीम ने कसबा, बनमनखी के अलावा हरदा और आईटीबीपी कैंप में पौधरोपण किया. ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने सार्वजनिक स्थलों पर पौधे भी बांटे, जिसका नतीजा रहा कि ग्रीन पूर्णिया बीते साल से अबतक 3 हजार से अधिक पौधे शहर में लगा चुका है. जगदम्बा स्मारक स्कूल, आमला हेल्थ सेंटर, किलकारी में जाकर पौधरोपण किया जा चुका है.

इधर, पौधरोपण के अवसर पर ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने से ही हमारा भविष्य बच सकता है. पौधरोपण के मौके पर ग्रीन पूर्णिया के पिंकी गुप्ता, रवींद्र साह, आरएम मेहता, अजयकांत झा, नीलम अग्रवाल, आलोक लोहिया, प्रदीप अग्रवाल, प्रो. प्रदीप अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, सपना सिन्हा, नीलू, पूजा चौधरी, लता झा, रूबी सेठिया, संजय सिन्हा, संजय कुमार, अभिजीत, अशोक मिश्रा, विकास कुमार, संजीव मिश्रा, राज व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel