शिविर में कांवरियों के लिए ठहरने से लेकर सारी व्यवस्था होगा नि:शुल्क पूर्णिया. कांवरिया पथ पर कांवरियों को सेवा प्रदान करने के मकसद से रविवार को गुलाबबाग के पाट व्यावसायी भवन में एक बैठक हुई. बैठक में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. गुलाबबाग सेवा शिविर द्वारा आयोजित इस बैठक में हर तबके के लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान शिविर के संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया गया तथा इसकी रूपरेखा तैयार की गयी. शिविर के आयोजक बबलू भगत ने बताया कि देवघर मार्ग पर बांका जिला के कटोरिया से गुजरने वाले कांवर पथ पर यह 30 दिवसीय गुलाबबाग सेवा शिविर लगाया जा रहा है जो पूर्ण रूप से निशुल्क होगा. यहां हर भक्त के लिए नि:स्वार्थ भाव से हमलोग सेवा प्रदान करेंगे. इसके लिए सैकड़ों लोग गुलाबबाग से जाने को तत्पर हैं. आयोजन समिति के सदस्य कुमार दिवाकर ने कहा कि आगामी 11 जुलाई से सावन की शुरूआत हो रही है. उसी दिन इस शिविर का उद्घाटन कटोरिया कांवर पथ पर किया जाएगा. यह शिविर पूरे 30 दिन चलेगा और समापन 9 अगस्त को होगा. शिविर में ठहरने की व्यवस्था, खाने पीने, ठंडे पानी, गर्म पानी, कांवर के आराम करने से लेकर उनकी सेवा तक की व्यवस्था होगी. इसके अलावा मेडिकल सुविधा से लेकर एम्बुलेंस तक मुहैया कराए जाएंगे. ये सारी व्यवस्था निशुल्क किया जाएगा.इस बैठक में में मुख्य रूप से दीपक अग्रवाल, मुकेश जयसवाल, दिवाकर यादव, प्रकाश पोद्दार, भरत भगत, पिंकू चौधरी,अरुण गुप्ता,चंदन कुमार,संजीत भगत, पप्पू यादव, बिंदेश्वर यादव, दीपक पासवान, सुड्डू यादव, अरुण यादव, अनिल चौधरी, रविन्द्र साह, संजय सिंह, सुमित, आलोक, कौशल, सोनू, संतोष राय, सुरेंद्र उरांव, करण यादव इत्यादि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है