बीकोठी. बीकोठी प्रखंड के औराही पंचायत के गुलेलाभिता के ग्रामीणों ने मधेपुरा से पूर्णिया जाने के क्रम में बड़हरा कबूतरा स्थान चौक पर सांसद पप्पू यादव को एक मांगपत्र सौंपा. इसमें बताया कि बनमनखी बिहारीगंज रेल पथ गुलेला भित्ता वार्ड नंबर 6 में पुल संख्या 27 के निकट 2000 की आबादी के गुलेला ग्राम के लिए पीसीसी ढलाई रास्ता बंद कर दिया गया है. अंडरपास बनाने की मांग पर जोर दिया. इस अवसर पर औराही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मुक्तानंद मुक्त, धीरज कुमार मंडल,मीडिया प्रभारी बीकोठी त्रिभुवन कुमार, पवन ठाकुर, बलराम मंडल, अनिल मंडल,सुबोध ठाकुर, अनिल ठाकुर,पूर्व सरपंच लड्डू यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है