पूर्णिया. कैबिनेट की बैठक में माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति के नियमावली 2025 पर स्वीकृति की मुहर लगाए जाने का ऑल बिहार ट्रेड लाइब्रेरियन वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वागत किया है. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार ने बिहार सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्षों के संघर्ष को आज मुकाम हासिल हुआ. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार लाइब्रेरियन बहाली 2025 के लिए लाइब्रेरियन की बहाली में डोमिसाइल, ग्रेजुएशन के साथ-साथ पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक की डिग्री, बीएसईबी द्वारा विद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष की परीक्षा में उत्तीर्णता जैसी शर्तों का लागू होना जरुरी है. जिला प्रवक्ता दिवाकर कुमार ने सरकार को धन्यवाद करते हुए बहाली प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने का सरकार से आग्रह किया है. पूर्णिया जिला कार्यालय में संगठन के सदस्यों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया. इस मौके पर जिला सचिव निशांत राज, जिला कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, सक्रिय सदस्य अंशु आनंद, प्रमोद कुमार झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है