पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मुलाकात कर पूर्णिया शहर एवं प्रखंड के विभिन्न चिह्नित स्थलों पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रारंभ करने तथा पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के भवन में पुराने पेसेंट वार्ड को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया. श्री खेमका ने कहा कि एनडीए सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक विस्तार हुआ है. शहर के छह स्थान और ईस्ट ब्लॉक के सात पंचायतों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर द्वारा मुफ्त इलाज, जांच और दवाइयों की सुविधा दी जा रही है. ईस्ट ब्लॉक के पंचायत रामपुर कवैया और लालगंज में स्वास्थ केंद्र का भवन निर्माण पूर्ण हो चुका है और जल्द ही वहां स्वास्थ सेवा शुरू होंगी. विधायक श्री खेमका ने कहा है कि सदर विधान सभा अंतर्गत बरसोनी, बेलोरी, मरंगा पश्चिम, परमानंदपुर, बुड़ैल पोखरिया चांदी चंदननगर बहादुरपुर तथा अब्दुल्लानागर में नए सेंटर की स्वीकृति मिली है. इसका निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र कराया जायेगा. विधायक ने पूर्णिया के सभी शहरी वार्डों में सेंटर खोलने और सदर अस्पताल की स्थापना का अनुरोध स्वास्थ मंत्री से किया. विधायक ने कहा कि आज प्रत्येक पंचायत तथा शहर के विभिन्न स्थानों पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बेहतर इलाज की सुविधा है. सरकारी केंद्रों पर मुफ्त दवा, जांच, एंबुलेंस सहित संपूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है