जानकीनगर . विश्व चर्म स्वास्थ्य दिवस पखवाड़ा पर नगर पंचायत जानकीनगर के चोपड़ा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आज स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगी.इसे लेकर शनिवार को बैठक की अध्यक्षता संयोजक दुर्गानंद सिंह ने की. उन्होंने बताया कि शिविर में डाॅ. भवेश रजक जांच करेंगे. अभिषेक आनंद ने कहा कि शिविर के लिए जरूरतमंद को प्रेरित करें. इस मौके पर रोगी कल्याण समिति सदस्य सह समाजसेवी रंजीत कुमार गुप्ता, उप मुख्य पार्षद सुनील कुमार, प्रो. प्रेम कुमार जायसवाल, शैलेन्द्र सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष गुंजन शर्मा, शशि कुमार, शत्रुघन सिंह, अशोक मंडल, अभिषेक आनंद, यशोधर्मा, अश्विनी भार्गव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है