पूर्णिया. डाक्टर्स डे पर सहयोग संस्था की ओर से अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया और स्वास्थ्य के प्रति बरती जाने वाली सावधानी के प्रति लोगों को जागरुक किया. डॉ सिंह ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए, नियमित रूप से हाथ धोना, स्वस्थ भोजन करना, पर्याप्त नींद लेना, और नियमित रूप से व्यायाम करना महत्वपूर्ण है. इसके अलावा, स्वच्छता बनाए रखना, तनाव का प्रबंधन करना, और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाना भी आवश्यक है.स्कूल कोचिंग के बच्चों को जागरुक करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि बच्चों को सिखाना चाहिए कि खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल या टिश्यू से ढक लें, ताकि कीटाणु न फैले. उन्होंने नियमित रूप से टीकाकरण कीअनिवार्यता भी बतायी. निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक सलाह दी गयी. कार्यक्रम में चंदन मेमोरियल स्कूल के निदेशक नंदन कुमार, राकेश कुमार, सहयोग सदस्य राजा कुमार, विपिन कुमार, रेखा कुमारी, नंदनी कुमारी का सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है