27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, आज भी हैं बारिश के आसार

शहर समेत जिले में रविवार की रात जमकर बारिश हुई है. तेज हवा के साथ बारिश के कारण शहर के पूर्वी इलाकों में पूरी रात बिजली भी गुल रही

पूर्णिया. शहर समेत जिले में रविवार की रात जमकर बारिश हुई है. तेज हवा के साथ बारिश के कारण शहर के पूर्वी इलाकों में पूरी रात बिजली भी गुल रही, जबकि कई मुहल्लों की सड़कों पर जलजमाव भी हो गया. रविवार की रात हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया पर लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी. इधर, बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आयी है. सोमवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 30.0 व न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने इसे प्री माॅनसून की बारिश बताया है.

गौरतलब है कि मौसम विभाग का अलर्ट अभी भी जारी है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ जिले में भारी वर्षा के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से तेज हवा के साथ वर्षा और वज्रपात की संभावना जताई गयी है. सोमवार की सुबह क्लाउडी वेदर और बूंदाबांदी के साथ शुरू हुई पर फिर दिन साफ हो गया. इस बीच धूप भी निकली पर फिर अचानक आसमान में काले मेघ घिर आए और बारिश शुरू हो गयी. करीब एक़ घंटे बाद बारिश रुक जरूर गयी पर आसमान में मेघ मंडराते रहे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो आगामी 23 मई तक बारिश जारी रहने की संभावना है.

पूर्वी इलाकों में पूरी रात गुल रही बिजली

तेज हवा और बारिश के कारण शहर के पूर्वी इलाकों में पूरी रात बिजली गायब रही. खासतौर पर गुलाबबाग, खुश्कीबाग, चिमनी बाजार और पूर्णिया सिटी में लोग परेशान रहे. सोमवार की सुबह आठ बजे के बाद बिजली आयी पर पूरे दिन ट्रिपिंग का सिलसिला जारी रहा. झमाझम बारिश के बाद सड़कों पर कई जगह पानी जमा हो गया . इससे शहर का पूरा जन जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है. आलम यह है कि मुख्य सड़क को छोड़ कर मुहल्लों की सड़कों पर जाने में दिक्कतें बढ़ गयी हैं. यह अलग बात है कि अहले सुबह से ही नगर निगम की ओर से जलजमाव वाले इलाकों से पानी निकासी की कवायद तेज हो गयी है जिसमें निगम की कई गाड़ियों के साथ कर्मियों को भी लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel