जलालगढ़. प्रखंड क्षेत्र के भठैली गांव में अगलगी में एक परिवार के एक घर सहित डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. पीड़ित परिवार के जिस घर में आग लगी वही एकमात्र घर उनके आश्रय के लिए था. जलालगढ़ के एकम्बा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 4 स्थित भठैली गांव में किशन मंडल के घर में शुक्रवार रात करीब साढ़े तीन बजे लगी. पीड़ित किशन मंडल ने बताया कि साढ़े तीन बजे सोये हुए थे और अचानक गर्मी ज्यादा लगने लगी. इसी बीच आंख खुली तो आग की लपटें घर के पूर्वी दक्षिणी भाग से उठते हुए नजर आयी. इतना में वह हल्ला करते हुए अपनी पत्नी को उठाया और घर के बाहर निकले. किसी तरह अपनी मवेशी को बाहर निकालने का प्रयास किया. उसमें एक धेनु गाय झुलस गयी. वहीं घर का सारा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया. पीड़ित किशन मंडल की पत्नी जितनी देवी ने बताया कि पति दैनिक काम कर जीवन यापन चलाते हैं. इसमें जमा नकद 20 हजार रुपये, दूसरे के खेत में सिंचाई करने वाली मशीन व पाइप, अनाज, सभी कपड़े, साइकिल, फर्नीचर के सामान सहित जरूरत के कागजात जलकर नष्ट हो गये. आग पर काबू पाने के लिए जलालगढ़ थाना के अग्निशामक वाहन को बुलाना पड़ा. पीड़ित परिवारों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. घटना की जानकारी मिलते ही एकम्बा पश्चिमी भाग के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह बीस सूत्री सदस्य परमानंद मंडल ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. हल्का कर्मचारी मो सद्दाम ने घटनास्थल की जांच कर सीओ को रिपोर्ट दी. सीओ मो सबीहूल हसन ने बताया कि पीड़ित परिवार को तत्काल प्लास्टिक व अन्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही आपदा अनुदान के तहत जल्द पीड़ित को चेक दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है