बायसी. प्रखंड कार्यालय में आवास सहायक संघ के अध्यक्ष चंद्रकिशोर कुमार ने अपनी मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन दिया. इसमें बताया कि आवास कर्मियों पर हो रही दंडात्मक प्रशासनिक कार्यवाही, एफआईआर दर्ज करने व सेवा मुक्ति के विरोध में तथा मानदेय वृद्धि को लेकर बिहार मानव अधिकार आयोग पटना द्वारा दिए गए आदेश की अवहेलना के विरोध समेत कई मांगें हैं. नियोजित शिक्षकों की भांति मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को अनुकंपा का लाभ भी हमारी मांग में शामिल है. ग्रामीण आवास कर्मियों के साथ होने वाले विभिन्न तरीकों के दुर्व्यवहार भयादोहन व दमन पर शक्ति से रोक लगायी जाये. इस मौके पर आवास सहायक संघ के उपाध्यक्ष नोखेलाल, आवास पर्यवेक्षक मो फिरोज आलम, शमशाद आलम, एहेतशाम, मो कय्यूम, मो शईद, राजेश कुमार, दीपक कुमार, मो आवेश, ब्रजेश कुमार समेत सभी आवास सहायक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है