22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेमियादी हड़ताल पर गये जिले के ग्रामीण आवास कर्मी

राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के बैनर तले सभी आवास कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं. सोमवार को जिला स्कूल मैदान में संघ की सभा हुई.

पूर्णिया. राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के बैनर तले सभी आवास कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं. सोमवार को जिला स्कूल मैदान में संघ की सभा हुई. जिसमें तमाम लोगों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आवास सहायकों के विरुद्ध चयन मुक्त का आधार पक्षपातपूर्ण रहने और मानवाधिकार आयोग के आदेश की अवहेलना को लेकर यह फैसला लिया गया है. इस मामले को लेकर सभी में रोष है. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच किए बगैर उनकी सेवा समाप्त कर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है. जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि संघ ने पूर्व सूचना देकर सरकार व विभाग को स्थिति की गंभीरता से अवगत करा दिया है. राज्य स्तर पर लिये गये इस निर्णय के अनुसार राज्य एवं जिला के सभी आवास कर्मी कार्य का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि जब तक संघ की मांगें पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा. जिला संयोजक तोहिद आलम, जिला कानूनी सहलाकार नवीन कुमार व जिला प्रवक्ता सितेश कुमार ने कहा कि आवास कर्मियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, दबंगों और बिचौलियों के दुर्व्यवहार व हिंसा का सामना करना पड़ रहा है. इस मौके पर कोषाध्यक्ष महेश कुमार पासवान, प्रखंड अध्यक्ष विक्रम कुमार, नाथू उरांव, मिथिलेश यादव, रोशन कुमार, दर्शन कुमार, सुजीत कुमार, मोजेबुर रहमान, निशात अब्दुल्ला, विजय राम, मनोज कुमार, बरुण कुमार, मुनाजी अंसारी, बीरेंद्र चौहान, मनीष रोशन, पप्पू कुमार दास, विनोद कुमार अंकित कुमार, संजय कुमार सुमन, नितेश कुमार, कैलाश यादव, सलाउहीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel