21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे आवासकर्मी

राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में अमौर प्रखंड में कार्यरत सभी ग्रामीण आवास सहायक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक व लेखापाल 16 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे.

अमौर. राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में अमौर प्रखंड में कार्यरत सभी ग्रामीण आवास सहायक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक व लेखापाल 16 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. इस संबंध में संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने बीडीओ अमौर से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. इसमें बताया कि आठ वर्षों से हमलोग सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के साथ साथ अन्य विकास कार्यों को करते आ रहे है, लेकिन अभी तक हमलोगों की सेवा स्थायी नही की गयी हैं. विगत कई महीनों से विभाग द्वारा निर्गत पत्र की आड़ में कार्य में प्रगति के बहाने बनाकर, या लाभुकों के झूठे बयान या शिकायत के आधार पर सेवा मुक्ति एवं एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है. अधिकांश मामले में यह स्पष्ट है कि आवास कर्मियों से बिना स्पष्टीकरण पूछे या बिना किसी निष्पक्ष जांच के ही संविदा-नियोजन रद्द करने की कार्रवाई कर दी गयी है. पहले से सेवा मुक्त आवास कर्मियों की अपीलीय सुनवाई होने के कई महीने बाद भी विभाग द्वारा मामले को वेबजह लंबित रखा गया है. इससे कई आवास कर्मी की पारिवारिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. बिहार मानवाधिकार आयोग के आदेश के चार साल बाद भी मानदेय में वृद्धि की घोषणा विभाग ने नहीं की है. इसे लेकर 16 जून को मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा. आंदोलनरत प्रखंड आवास कर्मियों में आवास पर्यवेक्षक ओशो विवेक, आवास कर्मी संतोष कुमार, नुरूल इसलाम, नवीन कुमार बब्लू, विनोद कुमार दास, विकास कुमार जयसवाल, रमेश मंडल, मो मोईन, जाकिया प्रवीण, मो तूफेल, रविन्द्र पालवान, रंजीत चौधरी आदि मुख्य रूप से शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel