26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैंबर भवन में हुआ ज्ञान ध्यान व सत्संग का समागम

अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित

गुरु पूर्णिमा पर आर्ट ऑफ लिविंग का अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित

पूर्णिया. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूर्णिया के चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भवन में ज्ञान ध्यान एवं सत्संग का अद्भुत समागम हुआ. श्री श्री गुरुदेव रवि शंकर जी द्वारा संचालित आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित इस समागम के दौरान अलग-अलग कई कार्यक्रम हुए जिसमें एक तरफ जहां योग के जरिये स्वस्थ रहने पर जोर दिया गया वहीं दूसरी तरफ जीवन जीने की कला पर फोकस किया गया. पूज्य गुरुदेव के शिक्षक अनुयायियों की भजन गायकी पूरे कार्यक्रम में आकर्षण की केन्द्र बिन्दु बनी रही. आर्ट ऑफ़ लिविंग के अपेक्स मेंबर नीलम कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में प्रशिक्षक मनोज गुप्ता, सुधांशु कुमार, ईला कुमारी, प्रदीप गुप्ता द्वारा संध्या में लोगों को सत्संग के माध्यम से ज्ञान का महत्व एवं ध्यान से होने वाले कई प्रकार के फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. इसके साथ ही साथ बताया गया कि प्रत्येक रविवार को प्रातः साढ़े छह बजे से चेंबर ऑफ कॉमर्स की बिल्डिंग में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से लोगों को ध्यान एवं सुदर्शन क्रिया व्यायाम कराया जाता है. लोगों से इससे जुड़ने की अपील की गयी. यह बताया गया कि अलग-अलग संस्थानों मे एवम सर्वजनिक स्थल पर लोगों को आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का विस्तृत ज्ञान दिया जाता है. इस अवसर पर डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता पिंकी गुप्ता, आलोक लोहिया,गुलाब पारीक, अनिल अग्रवाल, अनिल गर्ग, कुमार आदित्य, आदित्य केजरीवाल, दिलीप साह, प्रमोद जायसवाल ,प्रदीप अग्रवाल, ममता अग्रवाल, रीना लोहिया, कुमारी पूजा, आरती जायसवाल आदि समेत कई शिक्षक सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे. अंत मे नीलम कुमार अग्रवाल और रवींद्र कुमार साह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़ने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel