सिटी सौरा नदी में भक्तों ने लगायी आस्था की डुबकी, गूंजता रहा हर हर महादेव का जयकारा
पूर्णिया. सावन की पहली सोमवारी पर पूर्णिया सिटी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. सैकड़ों भक्तों ने सौरा में श्रद्धा की डुबकी लगायी और शिवालयों में जलाभिषेक किया. सामान्य दिनों में वीरान रहने वाला राजा-रजवाड़े के समय के पूर्णिया सिटी में सोमवार को मेला जैसा नजारा दिखा. बोल बम के जयकारे के साथ लोग नदी में उतरे और डुबकी लगा कर सौरा घाट पर स्थित शिवालय में जल अर्पित किया. बूढ़े, बच्चे, जवान और महिलाएं सबके सब आस्था से ओतप्रोत थे. यहां बड़ी संख्या में कसबा, गढ़बनैली, लाइनबाजार, खीरु चौक, शांति नगर, बाड़ीहाट, मधुबनी और आस पास के श्रद्धालु नदी में स्नान के लिए पहुंचे हुए थे.पूर्णिया सिटी में लगा था श्रद्धा का मेला
पूर्णिया सिटी में चहुंओर मेला जैसा नजारा था. इस मेला में चाट-पकौड़े की दुकानें नहीं थी, पर वह सब कुछ उपलब्ध था जो शिव की पूजा के लिए अनिवार्य माना जाता है. बाहर सड़क के किनारे कतार से बाजार सजा हुआ था जहां जल भरने के लिए कलश बेचे जा रहे थे. देखने से वह मिट्टी का कलश लग रहा था पर छूने पर पता चला कि प्लास्टिक का बना हुआ है. कलश की करीब 30 दुकानें थी. सुबह साढ़े आठ बजे एक दुकानदार ने बताया कि वह पांच सौ कलश बेच चुका है. इधर घाट पर बेलपत्र, धतुरा का फल और फूल के साथ अगरबत्ती और सलाई की पोर्टेबल दुकानें भी सजी थी. 10 रुपए में पूजा का पूरा सेट उपलब्ध था.शिवालयों में कहीं जलाभिषेक तो कहीं भजन-कीर्तन
शहर के कोरटबाड़ी के उगना महादेव मंदिर, मधुबनी शिवालय, पॉलिटेकनिक चौक शिवालय, हाउसिंग बोर्ड शिवालय, ततमा टोली शिव मंदिर, पंचमुखी मंदिर शिवालय, गुलाबबाग मेला ग्राउंड शिवालय, चंदननगर चौक शिवालय, सुनौली चौक शिवालय, पुरणदेवी मंदिर शिवालय समेत सभी शिव मंदिरों में भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. सोमवार को गुलाबबाग सुनौली चौक शिवालय और सिटी का कालीबाड़ी शिवालय में भी पूजा-अर्चना की गयी. वैसे शिवालयों में सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से काफी परेशानी भी हुई पर शांतिप्रिय भक्तों और मंदिर कमेटियों की व्यवस्था के कारण शांतिपूर्ण ढंग से पूजा संपन्न हो गयी. कई मंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक करने के बाद बाबा भोलेनाथ के समक्ष अपनी मुराद रखी. घंटा, घड़ियाल और शंखध्वनि के साथ बम भोले की आरती होती रही. इस दौरान भोग और धूप अर्चन भी किया गया. कई जगह दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है