पूर्णिया. शहर और आसपास के इलाकों में छिटपुट बारिश हुई पर इससे उमस बढ़ गयी. लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे. वैसे, कभी-कभी हवा के झोंकों से राहत जरुर मिली. झमाझम बारिश का अनुमान था पर पिछले 24 घंटे में मात्र 1 मिमी. बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज देर शाम से बुधवार की सुबह बारिश हो सकती है. इस दौरान बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली और आंधी की भी संभावना जतायी गई है. मौसम विभाग ने पूर्णिया जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.इधर, पूर्णिया के मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स की मानें तो आगामी 02 अगस्त तक लगातार जमकर बारिश होने वाली है. इस दौरान तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना बनी हुई है. इस बीच धूल भरी आंधी के भी आसार बने रहेंगे. मौसम इंडेक्स में आने वाले पांच दिनों के लिए सतर्क रहने की चेतावनी भी जारी की गई है. इस बीच मंगलवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 33.0 एवं न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है