पूर्णिया. मानसून को लेकर उम्मीदों के बीच अब हताशा बढ़ती जा रही है क्योंकि बारिश का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. आलम यह है कि आसमान में कभी मंडराते बादल और कभी रह-रह कर निकलती धूप के कारण तेज उमस ने लोगों को फिर गर्मी से बेहाल कर दिया है. सूरज-बारिश की आंखमिचौली से तापमान सामान्य नहीं हो पा रहा है. हालांकि मौसम इंडेक्स में आज के लिए कोई चेतावनी नहीं है पर रविवार के लिए क्लाउडी आकाश, कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश के साथ धूल भरी आंधी की संभावना बतायी गयी है. यह अलग बात है कि आसमान में मेघ उमड़ते-घुमड़ते जरुर हैं पर बरसते नहीं जिससे उमस बढ़ रही है. इधर, मौसम इंडेक्स के चित्र में आगामी 2 जुलाई तक बारिश के संकेत दिए गये है. शनिवार को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 34.8 एवं न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इस बीच, पूर्णिया में शनिवार की सुबह सूरज के तल्ख तेवर के साथ हुई. वैसे, दिन भर में कई बार तेज धूप के बीच आंशिक बादल भी नजर आए. वैसे, पूर्वी हवाओं का असर लगातार बना रहा और इसी से थोड़ी राहत मिलती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है