पूर्णिया. आसमान में सुबह बादलों का बसेरा और दोपहर सूरज की तल्खी के बीच शनिवार का दिन उमस भरा रहा. हालांकि बाद में पूर्णिया के मौसम इनडेक्स ने भी बारिश की जगह धूप का संकेत दे दिया. इस मौसम इंडेक्स के संकेतों को माना जाए तो 25, 26 और 27 मई को पूरे दिन बारिश होगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे. वैसे, मौसम विज्ञान केन्द्र की मानें तो 25-26 मई को झमाझम बारिश की संभावना है जबकि इसके बाद मौसम में बदलाव आ सकता है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अभी प्री मानसून की बारिश का दौर चल रहा है जबकि 13 जून के बाद मानसून भी दस्तक देने वाला है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 26 मई के बाद बारिश से थोड़ी राहत की गुंजाइश है पर कुछ ठहर कर फिर यह दौर शुरू हो जाएगा. इधर, बादलों के बीच शनिवार की सुबह हुई जिससे लगा कि आज फिर बारिश शुरू हो जाएगी. यह स्थिति सुबह आठ बजे तक बनी रही पर इसके बाद धीरे-धीरे सूरज की तल्खी बढ़ती चली गई जिससे उमस भरी गर्मी का लोगों ने अहसास किया. इस बीच शनिवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 33.0 एवं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इससे पहले शुक्रवार को अधिकतम 30.0 एवं न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है