27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपह्वत पति की बरामदगी नहीं हुई तो पूरे परिवार के साथ करेंगे आत्मदाह

पूर्णिया पुलिस प्रशासन को दी धमकी

बरामदगी नहीं होने से क्षुब्ध महिला ने पूर्णिया पुलिस प्रशासन को दी धमकी पूर्णिया. पिछले दो माह से अपह्त पति की बरामदगी नहीं होने से क्षुब्ध एक महिला ने आत्महत्या की धमकी दी है. महिला ने धमकी भरा आवेदन सभी वरीय अधिकारियों को भेजा है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिस्त्री टोला बेलौरी की रहनेवाली महिला मंजू देवी का कहना है कि उसके पति भूपेंद्र मिस्त्री पिछले छह अप्रैल से गायब है. उसका पति मोबाइल शोरूम के मालिक मुकेश यादव के यहां नाइट गार्ड का काम करता था. मुकेश यादव ने उसके पति पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर पहले बंधक बनाया, फिर उसका अपहरण कर फरार हो गया. तबसे उसका पति गायब है. इस संबंध में सदर थाना में कांड संख्या 227/25 दर्ज है. मंजू देवी की शिकायत है कि वह अपने पति की बरामदगी के लिए पुलिस प्रशासन के थाना से लेकर वरीय अधिकारियों के समक्ष गुहार लगायी लेकिन किसी ने गंभीरता से उसकी सुधि नहीं ली. नतीजन न तो पति की अबतक बरामदगी हो पायी है और पुलिस कुछ बता रही है. इससे उसका पूरा परिवार सदमे में है. इस वजह से वह अपने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह का फैसला किया है. उसने बताया कि आत्मदाह की तिथि और समय भी तय है. महिला ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उसके अपहृत पति की बरामदगी नहीं हुई तो आगामी 11 जून को पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लगी. आत्मदाह की जगह कप्तानपाड़ा स्थित मुकेश यादव की कृषि उपकरण के शोरूम के सामने तय की गयी है.

थानाध्यक्ष बोले

सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि इस कांड का आरोपित मुकेश यादव घटना के बाद से फरार है. इसके लिए कोर्ट से इश्तेहार लिया गया है. सोमवार को उसके घर पर चिपकाया जायेगा. इस्तेहार में उसे आत्मसमर्पण करने को कहा गया है नहीं करने पर घरों की कुर्की-जब्ती की जायेगी. उन्होने बताया कि मंजू देवी को उकसाकर अनाप-शनाप बयान दिलवाया जा रहा है जबकि पुलिस उसके पति की बरामदगी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel