बैसा. इन दिनों लगातार बिगड़ती बिजली आपूर्ति व्यवस्था ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर मुख्यालय तक लोग बिजली की अनियमितता और लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं. भीषण गर्मी में बिजली कटौती लोगों के लिए भारी मुसीबत बन गयी है. कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर आलम उर्फ दारा ने बताया कि दोनों प्रखंडों अमौर व बैसा में घंटों बिजली की कटौती आम बात हो गयी है. कहीं दिन में केवल 3-4 घंटे ही बिजली मिल रही है तो कहीं लो-वोल्टेज के कारण पंखे और कूलर चलना तक मुश्किल हो गया है. किसानों की फसलें भी समय पर सिंचाई नहीं होने से प्रभावित हो रही हैं. जबकि आए दिन अलग-अलग क्षेत्र में ट्रांसफाॅर्मर खराब होने की सूचना मिल रही है. समय पर मरम्मत नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है