26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉक्टर्स डे पर आज चिकित्सकों को सम्मानित करेगा आइएमए

डॉक्टर्स डे के मौके पर आज चिकित्सा जगत के आठ नामी-गिरामी चिकित्सकों को चिकित्सा जगत में उनके विशिष्ट योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से आइएमए उन्हें सम्मानित करेगा.

आठ वरिष्ठ चिकित्सकों को दिये जायेंगे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

पूर्णिया. डॉक्टर्स डे के मौके पर आज चिकित्सा जगत के आठ नामी-गिरामी चिकित्सकों को चिकित्सा जगत में उनके विशिष्ट योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से आइएमए उन्हें सम्मानित करेगा. आज शाम सात बजे स्थानीय आइएमए हॉल में सम्मान समारोह की शुरुआत होगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए आइएमए पूर्णिया अध्यक्ष डॉ. सुधांशु कुमार ने बताया कि आठ वरिष्ठ चिकित्सकों को संस्था द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. इनमें डॉ टीटी के सिंह, डॉ. अमरेन्द्र झा, डॉ. एके चौधरी, डॉ. आरडी रमण, डॉ. मो. शादिक, डॉ. जेपी यादव, डॉ. बी कुमार, डॉ. उषा रानी जायसवाल शामिल हैं. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि सम्मान समारोह में जिले के कुछ विशिष्ट चिकित्सकों के नाम पर विशिष्ट सम्मान भी प्रदान किये जायेंगे. इनमें स्व डॉ. एचबी सिंह सपोर्ट पर्सन ऑफ़ द इयर अवार्ड के लिए डॉ. राजन आनंद, स्व. डॉ. सत्यभामा सहाय सोशल एक्टिविटी अवार्ड हेतु डॉ. मो इम्तियाज़ भारती, स्व. डॉ. कर्नल परमानंद सिंह मोस्ट एक्टिव मेंबर पर्सन के रूप में डॉ. शिपिका, स्व. डॉ. केके. दास एकेडमिक अवार्ड हेतु डॉ. आरके मोदी एवं स्व. डॉ. ओपी साह दधीचि अवार्ड के लिए डॉ. के. नसीम का चयन किया गया है. आइएमए अध्यक्ष डॉ. सुधांशु ने यह भी जानकारी दी कि इस मौके पर बीते दिनों संपन्न कुछ खेल गतिविधियों में भी शामिल चिकित्सकों को सम्मानित किया जायेगा साथ ही चिकित्सक परिवार के वे बच्चे भी सम्मानित किये जायेंगे जिन्होंने शिक्षा, कला संस्कृति और खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किये हैं और नाम रौशन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel